Sports
टेस्ट सीरीज में वापसी के लिए तैयारी हो रही है, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लगातार 4 से 5 घंटे किया अभ्यास

2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 0 – 2 से पिछड़ी हुई है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हार से बचने के लिए उसे हर हाल में इंदौर में होने वाला तीसरा मुकाबला जीतना होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके लिए जमकर तैयारी में लगी हुई है. कंगारू टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को लगातार 4 से 5 घंटे जमकर अभ्यास किया.
ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल इंदौर नहीं आई है. वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही इंदौर टेस्ट की तैयीर में जुटी हुई है. एक सोर्स ने एएनआई को बताया है, ‘शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सभी खिलाड़ियों के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास के लिए मौजूद थी. उन्होंने 4 से 5 घंटे अभ्यास किया. रविवार को यह टीम दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होगी.’



