512 किलो प्याज में सिर्फ 2 रुपए का मुनाफा , ये खबर पढ़कर आप भी माथा पीटने को होंगे मजबूर

देश में किसानों की हालत किसी से छुपी नहीं हुई है. ऐसे किस्से हम अक्सर सुनते हैं जहां किसानों को उनकी पैदावार का सही दाम नहीं मिल पाता है. व्यापारी और बिचौलिए का जाल किसानों से कम दामों में उनकी फसल को खरीद लेता है जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति वैसी की वैसी बनी रहती है. महाराष्ट्र में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान ने जिले के एक व्यापारी को 512 किलो प्याज बेचा जिसमें उसे केवल 2.49 रूपये का लाभ कमाया है.
सोलापुर की बस्सी तहसील में रहने वाले 63 वर्षीय किसान राजेंद्र चौहान ने कहा कि उनकी प्याज की उपज सोलापुर बाजार यार्ड में 1रूपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिकी चौहान ने कहा कि मैंने सोलापुर में एक प्याज व्यापारी को बिक्री के लिए 5 क्विंटल से अधिक वजन के 10 बैग प्याज भेजे थे. उन्होंने कहा कि 5 क्विंटल प्याज का लोडिंग ट्रांसपोर्ट और दूसरे कामों के लिए पैसे काटने के बाद मुझे सिर्फ 2.49 रूपये मुनाफा हुआ.



