टेरर फंडिंग मामले में एनआईए छापामारी कर रही है. झारखंड के चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में एक साथ छह स्थानों पर रेड की जा रही है. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम सुबह पांच बजे चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र पहुंची. इसके बाद से रेड कर रही है. पिपरवार थाना क्षेत्र के बिलारी एवं बेती समेत कुल छह जगहों पर छापामारी जारी है. जानकी महतो, बबलू मुंडा, नागेश्वर गंझू, रोहन गंझू एवं महेंद्र गंझू समेत अन्य के यहां एनआईए की टीम छापामारी कर रही है
Source : Prabhat Khabar