Uncategorized
Trending

झारखंड में चार IPS अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग, रांची के पूर्व एसएसपी सुरेंद्र झा बने ATS के एसपी

झारखंड में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. रांची के सीनियर एसपी रह चुके सुरेंद्र कुमार झा को आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस) का एसपी बनाया गया है. अभी तक वह पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे.

IPS Transfer Posting in Jharkhand: झारखंड में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. गुरुवार को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके मुताबिक, राजधानी रांची के सीनियर एसपी (SSP) रह चुके सुरेंद्र कुमार झा (Surendra Kumar Jha) को आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस) का एसपी बनाया गया है. अभी तक वह पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे.

सुनील भास्कर जैप के पुलिस उप-महानिरीक्षक बने

सुरेंद्र कुमार झा 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और रांची के एसएसपी थे. इसके बाद उन्हें कहीं पदस्थापित नहीं किया गया था. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत आईपीएस अधिकारी सुनील भास्कर (Sunil Bhaskar) को झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) का पुलिस उप-महानिरीक्षक बना दिया गया है. सुनील भास्कर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

धनंजय कुमार सिंह जैप-10 होटवार के कमांडेंट बने

धनंजय कुमार सिंह (Dhananjay Kumar Singh), जो अब तक पदस्थापना हेतु प्रतीक्षारत थे, उन्हें अगले आदेश तक झारखंड सशस्त्र पुलिस-10, होटवार (रांची) के कमांडेंट (समादेष्टा) के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं, जैप-10 की कमांडेंट और 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी संध्या रानी मेहता (Sandhya Rani Mehta) को अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) का एसपी बना दिया गया है.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button