
तमिलनाडु पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मुख्यमंत्री और डीएमकेअध्यक्ष एमके स्टालिन पर लिखी किताब का चेन्नई में विमोचन किया. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित रहे. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री यहां आते हैं और तमिलनाडु के लोगों पर कोई और विचार थोपने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें समझ में नहीं आता कि तमिलनाडु केवल 2 शब्द नहीं, बल्कि 3,000 साल है. वह राज्य और हमारे देश का अपमान करते हैं. चेन्नई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग खुद पर शासन नहीं करते हैं, लेकिन यूपी, गुजरात के नौकरशाह उन पर शासन करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में उन्होंने एकतरफा पंजाब से 100 किमी जमीन छीनकर बीएसएफ को दे दी. हमारी दृष्टि विविधता में एकता है और उनकी दृष्टि अनुरूपता के माध्यम से एकता.



