करीब छह घंटे तक राबड़ी आवास में छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान राबड़ी देवी से पूछताछ की तो बताया जा रहा है कि उन्होंने बिना कानूनी पक्ष जाने बात करने से इनकार कर दिया. इसके बाद लालू परिवार के चार वकीलों के आने के बाद राबड़ी देवी ने सीबीआई के कुछ सवालों का जबाव दिया है. इधर तेज प्रताप से भी पूछताछ किये जाने की सूचना है. इधर, गोपालगंज में लालू यादव के तीन रिश्तेदारों के यहां सीबीआई की चल रही है छापेमारी उचकागांव थानाक्षेत्र के इटावां गांव में राजेंद्र यादव और शिव कुमार यादव के आवास पर रेड किया गया है. गोपालगंज में छापेमारी के बाद सीबीआई दो लोगों को अपने साथ ले गयी है.
Source : Prabhat Khabar