Election
दिल्ली मेयर चुनाव के बाद धक्का-मुक्की और हंगामा तस्वीरों में देखें सब

दिल्ली में हंगामे के बाद नगर निगम का चुनाव 22 फरवरी बुधवार को हो ही गया मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की सैलरी ओबरॉय में बीजेपी की रेखा गुप्ता को 24 वोटों से हरा दिया मम
डिप्टी मेयर चुनाव में 266 में से 147 वोट मिलने के बाद एएपी के आले मोहम्मद इकबाल को चुना गया दिल्ली नगर निगम का चुनाव पिछले साल दिसंबर के महीने में होना था
चुनाव में ओबेरॉय को 150 वोट मिले, वहीं बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट ही प्राप्त हुए.
मेयर चुनाव के बाद अब स्टैंडिंग कमेटी को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों का बीच हंगामा अभी भी जारी है.
सदन में पार्षदों को बुलाकर वोटिंग कराई जा रही थी. जैसे ही वोटिंग के लिए पार्षदों को बुलाया गया, सदन में हंगामा हो गया. वहीं सदन में BJP पार्षदों ने AAP के पार्षदों को धकेला.



