साउथ अफ्रीका के कप्तान सुने लूस फाइनल में पहुंचने से काफी खुश दिखे कहीं टीम को लेकर यह खास बात

आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को खेला गया. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में हुए इस रोमांचक मुकाबले में कई उतार-चढ़ाव आए. इस सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया. दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. टीम के फाइनल में पहुंचने पर कप्तान सुने लूस ने खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने टीम समेत अपनी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान साउथ अफ्रीका की कप्तान सुने लूस ने अपनी टीम और खिला़ड़ियों की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले इंग्लैंड अच्छा खेली. यह एक शानदार मैच था. हम मैच में अंदर-बाहर हो रहे थे. हमारे पास दुनिया की सबसे अच्छी गेंदबाजी है, लेकिन यह विश्व की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के खिलाफ थी. हम अपनी खिलाड़ियों से कहते रहे कि बहादुरी के साथ फ्री होकर खेलने की जरूरत है.’ लूस ने इस दौरान अपनी गेंदबाज़ आयाबोंगा खाका की खास प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘आयाबोंगा एक अभूतपूर्व गेंदबाज हैं. उन्होंने आज अपनी क्लास दिखाई.’



