Entertainment
शादी के बाद ना घोड़ी ना गाड़ी इस कार से बाहर आए मैदान पर दिखने वाली अथिया राहुल देखें तस्वीरें

इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी को खंडाला में शादी के बंधन में बंध गए हैं. ये कपल गोल्फ शादी के बाद कार में बैठकर पपराजी से मिलने पहुंचा.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. यह 10 जनवरी को कपल खंडाला में शादी के बंधन में बंध चुका है. कपल ने शादी के बाद इस तरह अपनी पहली पब्लिक अपीरियंस दी दोनों हाथों में हाथ थामे हुए पैराजी के सामने पहुंचे. केएल राहुल इस दौरान वाइट शेरवानी में काफी काफी हैंडसम लग रहे थे उन्होंने शेरवानी के साथ साफा और जूती कैरी की थी.


