राजस्थान में पेपर लीक होने पर मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर को जमीनदोज करने पहुंचा बुलडोजर

राजस्थान में लोक सेवा आयोग के सीनियर टीचर परीक्षा के पेपर लीक होने पर जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रवर्तन शाखा का बुलडोजर सुरेश धाकड़ का कोचिंग सेंटर गिराने पहुंच चुका है. जेडीए अधिकारी पहले ही इस बिल्डिंग के नपाई कर चुके हैं. अधिकारियों को जांच के दौरान कई प्रकार की गड़बड़ियां मिली है.
राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लिक का मुख्य आरोपी सुरेश ढाका को बताया जा रहा है. और वह इस वक्त फरार है. सुरेश धाकड़ के खिलाफ ऐसे कई सख्ती दिखाते हुए. उसके अधिगम कोचिंग सेंटर को बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई शुरू हो गई है. जयपुर के रिद्धि- सिद्धि इलाके में सोमवार को जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रवर्तन शाखा बिल्डिंग गिराने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गई है.
6 जनवरी को जेडीए के अधिकारियों के टीम अधिगम कोचिंग इंस्टिट्यूट बिल्डिंग की नपाई पहले ही कर चुकी है. अधिकारियों के जांच के दौरान गड़बड़ी पाई जा रही है. जेडीए अधिकारियों ने देखा एक कोचिंग संस्थान 2 भूखंडों को मिलाकर बनाया गया है. साथ ही सड़क सीमा पर भी 10 फीट का अतिक्रमण किया गया है. 10 साल की पुरानी बिल्डिंग है और अन्य तीन सेटबैक का उल्लंघन कर गुर्जर की थड़ी चौराहा पर 4 मंजिला इमारत बनाई गई थी.



