Education
बंद होने वाली है गूगल की यह सर्विस, आप भी इस्तेमाल करते हैं क्या?

अमेरिकी टेक जायंट वर्ष 2023 18 जनवरी के बाद Google Stadia को बंद कर दिया जाएगा. आपको बता दें, कि अक्टूबर 2018 में इस सर्विस को क्लोज बेटा वर्जन लॉन्च किया गया था. तथा नवंबर 2019 तक सभी के लिए उपलब्ध कराया गया था.
कंपनी ने गूगल का प्लान फेल होने के कारण बंद करने का फैसला किया है. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसारपब्लिशन गेम दूसरे प्लेटफार्म पर गेम को शेयर करने का तरीका बताया है. Google Stadia पर सेव गेम और टाइटल्स को यूजर्स लूज करने वाले हैं.
Google Store से अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी खरीदे गए Stadia हार्डवेयर पर रिफंड दे रही है. इसे अलावा Stadia store से खरीदे गए ऐड-ऑन परचेज और गेम्स को भी कंपनी रिफंड कर रही है.



