Entertainment
सलमान खान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग, पूरी की तस्वीर देखकर फैंस बोले- पठान का रिकॉर्ड टूटेगा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आने वाली अपनी ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग पूरी कर ली है. बुधवार को अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ”किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग पूरी..” फरहाद सामजी के निर्देशन और ‘सलमान खान फिल्म’ के बैनर तले बनी फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सोशल मीडिया पर सलमान खान के फोटो शेयर करते हुए दर्शकों और फैंस के मैसेज की बाढ़ सी आ गई क्योंकि वह सभी फिल्म की रिलीज को लेकर उत्सुक है और जल्द से जल्द अपने फेवरेट भाई जान को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. सलमान के लुक की बात करें, तो वह फोटो में बहुत ही क्यूट और चार्मिंग लग रहे हैं और वह वाइफ टी शर्ट में अपना ब्रेसलेट फ्लॉनट करते हुए नजर आ रहे हैं.


