‘थाला’ मिले महेंद्र सिंह धोनी से ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल, माही के लिए कहीं यह बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली से मिलने और पुलिस की वर्दी में धोनी की तस्वीरें वर्तमान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस बीच धोनी की मुलाकात ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल से हुई. क्रिस गेल भी महेंद्र सिंह धोनी से मिलकर काफी खुश हुए और उन्होंने इस खास पल की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
‘थाला’ क्रिस गेल महेंद्र धोनी से मिले
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की तैयारियों में लगे हैं. इन दिनों क्रिस गेल क्रिकेट से दूर है और अन्य असाइनमेंट में व्यस्त है. इस बीच क्रिस गेल की मुलाकात महेंद्र सिंह धोनी से हो गई. रविवार को खेलने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘थाला’ धोनी के साथ तीन तस्वीरें पोस्ट की है. साथ ही क्रिस गेल ने कैप्शन में माही को टाइप करते हुए लिखा, ‘लेजेंड्स अमर रहे’ जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.





