Uncategorized

नियोजन नीति के खिलाफ ‘झारखंड बंद’ समर्थक लाठी-डंडे के साथ सड़क पर उतरे, पुलिस ने खदेड़ा

नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद का रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में खासा असर देखा जा रहा है। राजधानी रांची में सुबह छह बजे से ही बंद समर्थक लाठी-डंडे के साथ सड़क पर उतरे और जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश की। मोरहाबादी इलाके में जबरन दुकानें बंद कराने की सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। हालांकि बंद समर्थकों की चेतावनी के कारण गांव-देहात से आए सब्जी दुकानदार डरे-सहमे नजर आए। छोटे-छोटे दुकानों ने अपनी बोरी और गठरी को बांधकर वापस जाने की तैयारी शुरू कर दी। बंद समर्थक शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क पर उतरे है और लोगों से समर्थन की अपील कर रहे हैं।

बंद समर्थकों के डर के कारण दुकानें हुई बंद

बंद समर्थक सबसे पहले रांची के मोरहाबादी स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। बंद समर्थकां के आते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी तच गई। गांव-देहात से बड़ी मुश्किल से शहर में सब्जी बेचने पहुंचे छोटे दुकानदारों को प्रदर्शनकारियों ने सख्त चेतावनी दी। जिसके बाद वे सभी अपनी बोरी और गठरी को बांध कर वापस जाने की तैयारी करने लगे। बंद समर्थकों ने चेतावनी दी कि यदि वे दोबारा यहां आए और दुकानें खुली मिलीं तो इसका खामियाजा उन्हीं को भुगतना पड़ेगा। जिसके बाद प्रदर्शनकारी आगे बढ़ गए। वहीं दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दीं।

रांची-पटना मुख्य मार्ग को भी जाम किया

बंद समर्थकों ने रांची-पटना मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया। झारखंड स्टेट स्टूंडेंट यूनियन के बैनर तले छात्रों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार ओवर ब्रिज और टायर मोड़ ओवरब्रिज के पास टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दी। जिसके कारण एनएच 33 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लंबी दूरी वाले कई बसें भी जाम में फंस गई। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नियोजन नीति के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने रांची-पतरातू मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया। छात्रों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद है। रांची के कांके स्थित लक्ष्मण महतो चौक के पास भी बंद समर्थक सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर दिखाई ताकत

राजधानी रांची में बंद समर्थक कई इलाकों में सुबह 5 बजे से ही सड़क पर उतर गए थे। बंद समर्थक लाठी-डंडे के साथ सड़क पर उतरे थे और स्थानों पर सड़क के बीचों-बीच टायर जलाकर रोड जाम करने की कोशिश की। रातू रोड, बरियातू, बूटी मोड़, बीआईटी मोड़, ओरमांझी, टाटीसिल्वे, कांटाटोली, बहु बाजार, हिनू, बिरसा चौक, हटिया, तुपुदाना और ओरमांझी में भी बंद समर्थक सड़क पर उतरे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button