पत्नी के इलाज में लुट गई सारी सेविंग, सफाईकर्मी की बेटी की शादी के लिए पुलिसवालों ने मिलकर जुटाए 4 लाख

पत्नी के कैंसर के इलाज के बाद महेंद्र पाल की सारी सेविंग समाप्त हो गई थी। 47 साल के सफाई कर्मचारी महेंद्र पाल ने अपनी बेटी की शादी में मदद के लिए पुलिस वालों से कहा। इसके बाद खाकी वर्दी वाले फरिश्तों ने महेंद्र पाल की बेटी की शादी के लिए 4 लाख रुपये जुटाए।
नोएडा:नोएडा के सेक्टर-63 पुलिस थाने में साफ-सफाई का काम करने वाले महेंद्र पाल की सारी सेविंग पत्नी के कैंसर के इलाज में खत्म हो गई थी। उनके सामने एक बड़ी चिंता मुंह बाए खड़ी थी कि वह अपनी छोटी बेटी की शादी कैसे करेंगे? शादी मुजफ्फरनगर के एक लड़के के साथ तय हो गई है लेकिन पाल के पास पैसे ही नहीं हैं कि वह बिटिया की शादी कर सकें। अपनी यह चिंता उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ साझा की। इसके बाद जो हुआ, वह मानवता और आपसी सहयोगात्मक संबंधों की एक दुर्लभ मिसाल है।
बिटिया की शादी को लेकर परेशान महेंद्र पाल की चिंता को दूर करने के लिए तकरीबन 110 पुलिसकर्मियों ने हाथ मिलाया। उन्होंने आपसी सहयोग से पैसा जुटाना शुरू कर दिया। सिर्फ कुछ हफ्तों में पुलिसवालों ने 4 लाख रुपये जुटाने में कामयाबी हासिल कर ली। उन्होंने पाल को बेटी की शादी के लिए सिर्फ पैसे नहीं दिए बल्कि बिटिया को नई जिंदगी शुरू करने के सारे जरूरी साजो-सामान भी उपलब्ध कराए। रविवार को महेंद्र पाल की बिटिया की शादी हुई और इस विवाह में सिर्फ पाल ने ही नहीं बल्कि उनके सभी मददगार ‘दोस्तों’ ने भी बेटी का कन्यादान किया।



