14 साल की उम्र में अनाथ हो गए थे अरशद वारसी, घर-घर बेचा सामान, फिर पलट गई किस्मत
अरशद वारसी को जया बच्चन ने दिया था पहला मौका
क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी ABCL की फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से अरशद वारसी के करियर की शुरुआत हुई थी? इस फिल्म को Joy Augustine ने डायरेक्ट किया था, जोकि उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट था। इसमें चंद्रचूड़ सिंह, प्रिया गिल और सिमरन सहित कई चेहरे शामिल थे। अरशद 19 अप्रैल को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक बार उन्होंने खुलासा किया था कि अमिताभ की पत्नी जया बच्चन के कारण ही वो एक्टर बने हैं। उनकी वजह से उन्हें पहली फिल्म मिली थी। आइये जानते हैं कैसे।
ऐसे मिला था पहली फिल्म का ऑफर
अरशद वारसी ने Lehren को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘Joy Augustine मेरे घर पर डिनर पार्टी में थे। वो मेरे एक दोस्त के साथ आए थे। मैं उनसे पहले भी दो बार मिल चुका था। वो मुझे ऑब्जर्व कर रहे थे। मैं उन्हें दिलचस्प लगा। उन्होंने मुझे अगले दिन फोन किया और कहा कि मैं ABCL के लिए एक मूवी डायरेक्ट करने जा रहा हूं, क्या तुम एक्टिंग करना चाहोगे?’
एक्टिंग करने का नहीं था कोई इरादा
अरशद ने आगे बताया, ‘एक्टिंग की ओर मेरा कोई झुकाव नहीं था। मैंने कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था। ये मेरे लिए सरप्राइजिंग था। मैंने शॉट दिया और दोस्त से कुछ फोटोज (अनप्रोफेशनल टाइप) क्लिक कराईं। वो फोटोज मिसेज बच्चन (जया बच्चन) के पास गईं। उन्होंने देखा और उन्हें पसंद आया और कहा कि इसे (मुझे) साइन कर लो।’
संजय दत्त संग फिर जमेगी जोड़ी
अरशद वारसी को आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ ‘बच्चन पांडे’ फिल्म में देखा गया था, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। वो चित्रांगदा सिंह के साथ प्राइम वीडियो के ‘Modern Love: Mumbai’ में भी नजर आए थे। वो एक बार फिर से ‘मुन्नाभाई’ को-स्टार संजय दत्त संग एक फिल्म करने वाले हैं, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। इसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।




