होगा ऑक्शन 13 फरवरी को, झारखंड की खिलाड़ियों समेत 409 क्रिकेटर पर लगेगी बोली

जमशेदपुर महिला प्रीमियर लीग डब्ल्यूपीएल के लिए 13 फरवरी को महिला खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस नीलामी में फ्रेंचाइजी के पांच टीमें कुल 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती है. जिसके लिए 409 क्रिकेटरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें झारखंड की 6 महिला क्रिकेटरों के नाम भी शामिल है. झारखंड के धाकड़ ऑलराउंडर अनुजा पाटिल और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शुभ लक्ष्मी का नाम भी इस लिस्ट में 30 लाख बेस्ट प्राइस वाले खिलाड़ियों के साथ शामिल है.
झारखंड की 6 खिलाड़ी शामिल नीलामी में
हजारीबाग की शुभ लक्ष्मी के पास डब्ल्यूपीएल नीलामी में काफी लंबा क्रिकेटर का अनुभव है. वहीं जमशेदपुर की लेफ्ट आर्म गेंदबाज ममता पासवान व युवा ऑलराउंडर अश्विनी भी ऑक्शन लिस्ट में शामिल है. झारखंड सीनियर टीम को हाल के दिनों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से नॉकआउट दौर तक पहुंचने वाले इन दोनों खिलाड़ियों का बेस्ट प्राइस दस-दस लाख रूपये है. इसके अलावा रांची की शांति व बोकारो की खुशबू कुमारी पर भी ऑप्शन के दौरान बोली लगेगी. इन दोनों खिलाड़ियों का बेस्ट प्राइस भी दस दस लाख रूपये है. ऑक्शन में गोल्ड 246 भारतीय महिला क्रिकेटर शामिल होंगे.



