हजारीबाग के केरेडारी में घर तोड़ने के विरोध में उतरे रैयत, सड़क पर ट्रांसपोर्ट वाहनों को रोका गया

हजारीबाग जिला के केरेडारी में चट्टी बरियातू स्थित कोल परियोजना से कोयला ढुलाई को लेकर कंपनी रैयतो का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ रैयत ट्रांसपोर्टिंग सड़क को काटकर वाहनों को रोका जा रहा है. वही रैयत सुरेश भुइयां ने सड़क बीच में ही रातों-रात घर बना दिया. ट्रांसपोर्टिंग के लिए वाहनों के आवागमन में परेशानी ना हो इसके लिए एनटीपीसी एवं ट्रांसपोर्टल जय अंबे कंपनी के कर्मियों द्वारा जबरदस्ती घर को जेसीबी से तोड़ दिया गया. सड़क में बने घर को टूटते ही गांव के लोगों ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य का भारी जबरदस्त विरोध करने लगे. विस्थापित क्षेत्र की महिला पुरुष सड़क पर उतर कर ट्रांसपोर्टिंग के लिए पहुंचे वाहनों को खदेड़ कर भगा दिया.
रैयतो ने जताया विरोध
कोयला ढुलाई के लिए एनटीपीसी द्वारा बरियातू कोल यार्ड से लबनिया मोड़ तक सड़क का निर्माण कराया गया है. जिसमें जोरदार मुंडा टोली के रैयतो का रैयती और गैरमजरूआ जमीन भी लिया गया है. रैयत सुरेश भुइयां ने अपनी जमीन में सड़क में ही घर बना दिया. जिससे एनटीपीसी और ट्रांसपोर्टर द्वारा जमीन को जेसीबी से तोड़ दिया गया. एनटीपीसी द्वारा रैयतो सुरेश भुइयां का घर तोड़ने का विरोध किया. रैयत सुरेश भुइयां ने कहा कि अपनी जमीन पर घर बनाया था. जिसको कंपनी ने जानकारी दिए बगैर तोड़ दिया. इस पर मेरा हजारों का नुकसान हुआ है.




