विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस-आरसीबी की टक्कर आज, जानें मैच कब-कहां और कैसे देखें लाइव

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में 6 मार्च को चौथा मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के बीच होगा. महिला आईपीएल 2023 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने जीत के साथ शुरुआत की है. वहीं आरसीबी को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. सोमवार को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. इस मुकाबले में जहां मुंबई की टीम की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी. वहीं बैंगलोर की टीम पहली जीत दर्ज करने उतरेगी. आइए आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में आरसीबी की नजर वापसी पर होगी. 5 मार्च को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 60 रन से हराया था. वहीं अपने दूसरी मुकाबले में जब आरसीबी की टीम मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाह जीत पर होगी. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान और उपकप्तान के बीच टक्कर होगी. हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की कप्तान हैं जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं



