Entertainment
नवंबर में रितिक रोशन सबा आजाद संग विवाह के बंधन में बंधेंगे? बोले पिता राकेश रोशन- मैंने इस बारे में…

कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फरवरी में कफल ने धूमधाम से राजस्थान में शादी की. ऐसा लगता है एक और स्टार की शादी देखने को मिलेगी और खबर यह है कि रितिक रोशन और सबा आजाद नवंबर में 2023 में शादी करने का प्लान कर रहे हैं. अब इस पर एक्टर के पिता राकेश रोशन का रिएकसन आया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक ट्वीट ने तहलका मचा दिया. स्ट्रीट की माने तो रितिक रोशन और सबा आजाद रितिक 2023 नवंबर में सभा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस पर कपल की तरफ कुछ ऑफिसयली कुछ कहा नहीं गया. अब इस पर एक्टर के पिता राकेश रोशन से जब पूछा गया तो उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि मैंने अभी तक तो इस बारे में कुछ नहीं सुना है.


