National
होलिका दहन कल, पूजा की विधि, मुहूर्त और आवश्यक सूचना

होली का पर्व खुशियों और उमंगो के साथ एक दिन बाद आने वाला है. इस बार होली का दहन 7 मार्च और 8 मार्च को रंगों की होली है. होलिका दहन 7 मार्च मंगलवार को है. वही भद्र काल का मुहर्त 7 मार्च 2023 को संध्या 4:48 से लगेगा और 7 मार्च 2023 को भोर 5:14 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. आइए हम देखते हैं आपके शहर में होलिका दहन का मुहर्त और विधि.
ज्योतिषी के जनकारी के मुताबिक इस साल का होली का दहन का शुभ मुहर्त सिर्फ 2 घंटे 27 मिनट का है. 2023 7 मार्च की शाम लगभग छह बसकर 24 बजे से होलिका दहन शुरू हो रहा है. वही रात 8:54 के बीच होली का दहन के लिए बहुत ही शुभ होता है. इस शुभ मुहर्त में होली का पूजन किया जाएगा और उसके बाद होलिका में आग लगा दी जाएगी.



