रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इन दो देशों में फिर छिड़ गई जंग… जानें अजरबैजान-आर्मेनिया संघर्ष की कहानी
एक ओर रूस और यूक्रेन में जंग चल रही है तो दूसरी ओर अजरैबजान और आर्मेनिया में फिर से संघर्ष शुरू हो गया है. इस संघर्ष में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दोनों के बीच ये संघर्ष नागोर्नो-काराबाख में हुई. इस इलाके पर कब्जे को लेकर दोनों देशों के बीच दशकों से विवाद है.
अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि इस संघर्ष में दो सैनिक मारे गए हैं. रक्षा मंत्रालय का दावा है कि इलाके में हथियारों को अवैध तरीके से लाया जा रहा था और जब सैनिकों ने इस काफिले को रोका तो फायरिंग शुरू कर दी.
वहीं, आर्मेनिया के विदेश मंत्रालय ने बताया कि काराबाख इंटीरियर मिनिस्ट्री के तीन अफसर इस झड़प में मारे गए हैं. आर्मेनिया का दावा है कि काफिला दस्तावेजों को लेकर जा रहा था और उनके पास सर्विस पिस्टल थी. आर्मेनिया ने अजरबैजान के दावे को ‘बेतुका’ कहकर खारिज कर दिया है.



