Entertainment
बोर्डिंग स्कूल में हुईं बुली, मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ा, कैसे चुनी एक्टिंग की राह सौतेले पिता के कहने पर, कौन हैं आयशा अहमद?

एक्टर, मॉडल, वॉइस ओवर आर्टिस्ट एक साथ सब बनना आसान नहीं. लेकिन एक्ट्रेस आयशा अहमद ने कर दिखाया. आयशा अहमद आज के समय में फेमस एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि काफी जानी-मानी हीरोइन बन गई है. वह बात अलग है कि इन्होंने फिल्मों से ज्यादा अपनी पहचान और ओटीटी पर बनाई है.
आयशा अहमद ने पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में अपने लिए एक जगह क्रिएट की है. यह हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. केवल 5 साल के कैरियर में आयशा अहमद ने काफी ऊंची उड़ान भरी है. आखिर मां रुखसार रहमान और सौतेले पिता फारुख कबीर का जो इनके सिर पर हाथ रहा है.


