Jharkhand

3 माह के बच्चे की मौत से सदमा रिश्तेदारों ने खौफनाक कदम उठाया नाना-नानी, मां और मौसी ने पिया जहर

एक अजीब मामला रिश्तो की गहराई और भावनात्मक लगाव का सामने आया है. बीमार से पीड़ित एक 3 माह के बच्चे की मौत के सदमे का शिकार हो गया. सोमवार की रात परिवार के पूरे लोगों ने जहर पी लिया. सबसे पहले उस बच्चे की मां ने जहर पिया. इससे दुखी होकर उस बच्चे की मां की मां यानी नानी ने भी जहर पी ली. मां और बहन को ऐसा करते देख मृत बच्चे की मौसी ने उनका अनुसरण किया मामला यहीं नहीं रुका यह देखकर बच्चे के नाना ने भी जहर पी लिया.

बताया जा रहा है कि मृत बच्चे के नानी ने 3 साल के नातिन सृष्टि को भी जहर पिलाने की कोशिश की लेकिन उसे उल्टी हो गई और इस तरह जहर का असर उसको हीं हुआ. पुलिस ने इन चारों को मंगलवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है. जहां चारों की हालत गंभीर है. इनकी पहचान मौत के शिकार बच्चे की मां गीता देवी मौसी संगीता देवी नाना टोपन महतो और नानी दुखिया देवी के रूप में हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button