
बिहार के अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के परासी चकिया गांव में सोमवार को देर रात अगलगी में झुलसने से महिला की मौत हो गई है और साथ ही महिला की 3 वर्ष की बेटी व ननंद गंभीर रूप से घायल है। मृतक में संजीत पासवान की पत्नी सुमन देवी है। इस घटना मैं पढ़ाती थाना में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने गांव के ही नंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी अब प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
जेल में बंद है पति , आधी रात बाहर से लगा दी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका सुमन देवी का पति संजीत पासवान शराब के मामले में जहानाबाद के जेल में बंद है। सोमवार की रात उसकी पत्नी और 3 साल की बेटी घर में सोई हुई थी संजीत का घर ईट और करकट है। घर के बाहर एक झोपड़ी नुमा घर था इसी घर में रात को करीब 12:00 बजे किसी ने बाहर से साजिश करके आग लगा दी। देखते-देखते आज सुमन देवी के घर तक चली गई इससे वह बाहर नहीं निकल पाए और उसकी मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद मृतका की गोतनी आरती देवी ने प्राची थाने में गांव के नंद कुमार सहित तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है अरवल एसपी ने बताया कि आरोपित नंद कुमार महतो ने आरती देवी के साथ गलत हरकत की थी जिसके बाद दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


