राजधानी रांची के निवासी बबलू चौधरी से 1000000 रुपए रंगदारी मांगने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची के पवन कुमार सिंह उर्फ बबलू चौधरी से ₹1000000 लेवी मांगने के आरोपी केसर सिंह और रितिक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने पवन कुमार सिंह की लिखित शिकायत की जांच के बाद यह कार्यवाही की। प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी
सुखदेव नगर थाना पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई
प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मंगलवार 29 नवंबर को पवन कुमार सिंह उर्फ बबलू चौधरी ने हमें लिखित आवेदन सौंपा था। उसने आरोप लगाते हुए कहा था कि उसे ₹10000 की रंगदारी मांगी जा रही है । पवन कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर सुखदेव नगर थाना में कांड संख्या 477/22 दर्ज किया गया और इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
लोकेशन के आधार पर दोनों युवकों की की गई गिरफ्तारी
जिस मोबाइल नंबर सेवा बबलू चौधरी को परेशान कर रहे थे और रंगदारी मांग रहे थे पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाली। इसके बाद मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर केशव सिंह और उसके साथी रितिक यादव को मंगलवार की रात चूना भट्टा कैलाश मंदिर से गिरफ्तार कर लिया।


