Uncategorized
शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति नेतरहाट school में नहीं हो रही है ,30 retire पाँच साल में

आवासीय नेतरहाट विद्यालय में शिक्षकों की पिछले पांच वर्षों से स्थायी नियुक्ति नहीं हुई हैं . कहीं शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो रही है, तो वहीं सोलह शिक्षक इस दौरान विद्यालय में कम हो गये है । इनमें से आठ सेवानिवृत्त हो गए हैं, नौक़री आठ ने छोड़ दी .इसके अतिरिक्तchar प्रयोगशाला सहायक व 10 कर्मचारी भी सेवानिवृत्त हुए हैं. ऐसे में तीस शिक्षक व कर्मचारी सेवानिवृत्त पिछले पाँच वर्षों में हुए हैं. 30 November को एक और शिक्षक सेवानिवृत्त हो जाएंगे.



