भयानक हादसा घर में सिलेंडर फटे हादसे में परिवार के किस सदस्य घायल

बिहार की राजधानी पटना में सिलेंडर फटने की बड़ी खबर सामने आई है. सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल है. पीएमसीएच में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है. पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के अमरूदी गली में यह हादसा हुई है. जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दरमियान गैस सिलेंडर लिक हूआ था. सिलेंडर की जांच के लिए बुलाया गया. जब इसकी जांच कर रहा था उसी समय नोजल में आग लग गई और फिर सिलेंडर विस्फोट कर गया.
इस हादसे के बाद से परिवार में अफरा-तफरी मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र के अमरुद गली में सोमवार की सुबह सिलेंडर फटने के कारण एक ही परिवार के 5 सदस्य पूरी तरह से झुलस गए. सिलेंडर फटने का कारण सिलेंडर में गैस लीक होना बताया जा रहा है. घायलों में दो महिला एक पुरुष और दो बच्चे शामिल है. सभी घायलों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिस इलाके में यह घटना हुई है. वह इलाका घनी आबादी वाला है.



