विधायक इरफान अंसारी कैशकांड में फंसे ईडी ऑफिस में पेश होने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार व अनूप सिंह पर क्या बोले?

जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी कैशकांड में फंसे सोमवार को रांची के हिंदू स्थित कार्यालय पहुंचे. इस दौरान मीडिया के समक्ष उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार है. हमने सरकार बनाया है तो वह क्यों सरकार गिराऐ. उन्होंने आरोप लगाने वाले से कहा कि नफरत छोड़ो, भारत जोड़ों पर विश्वास करते हैं. जिन्हें मुझसे नफरत है वे ऐसा काम करना छोड़ दें. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधायक अनूप सिंह के सदबुद्धि मिले. इरफान अंसारी पर झारखंड सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप है.
तीन विधायक कैशकांड में फंसे हैं
विधायक कैशकांड में तीन कांग्रेस विधायक फंसे हैं. विधायक इरफान अंसारी के अलावा अन्य विकल्प कोगाड़ी और राजेश कच्छप पर भी हेमंत सोरेन की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप है. इस मामले में कांग्रेस के ही एक विधायक अनूप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. आरोप है कि इरफान अंसारी नमन विक्सन गाड़ी और राजेश कच्छप मिलकर कर हेमंत सोरेन की सरकार गिराने की साजिश रची थी,


