सिवनी जिले में बारिश में जर्जर छत के नीचे छाता लेकर बच्चे पढ़ाई करने में मजबूर

मध्य प्रदेश के सिवनी में सरकारी स्कूलों में बारिश की वजह से जर्जर क्लासरूम में छाता लेकर पड़ने पर मजबूर हैं. जर्जर छत का एक हिस्सा पिछले दिनों में गिरने की वजह से एक छात्रा भी घायल हो गई थी.
मध्य प्रदेश के सिवनी में सरकारी स्कूल के बच्चों को आजादी के 75 साल बाद भी नसीब नहीं हो रही है. स्कूल के बच्चे बारिश के दिनों में छाता लेकर क्लास में पढ़ाई करने को मजबूर पाए जा रहे हैं. बारिश होने के कारण छत से पानी टपकता हुआ देखा जा रहा है.
बच्चे और परिजनों के जानकारी के अनुसार वर्तमान में ही छत का प्लास्टर किया हुआ हिस्सा ऊपर से नीचे गिर गया था. इसलिए ज्यादातर अपने बच्चों को माता-पिता स्कूल भेजने से डरने लगे हैं. इतने बुरा हाल स्कूल के हैं. हेड मास्टर साहब को भी बोलना पड़ा. बच्चों को पढ़ाना जोखिम भरा है. हादसा कभी भी हो सकता हैं.



