
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने तीसरे वनडे मुकाबले में 166 रन बनाए हैं. यह वनडे इंटरनेशनल विराट कोहली का 46वां शतक था. विराट कोहली ने इस पारी के चलते कई रिकॉर्ड्स बना डाले. विराट कोहली ने तीन मैचों की सीरीज में कुल 283 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया. श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए विराट कोहली ने 166 रन बनाए. इस तूफानी पारी के दौरान विराट कोहली 110 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के साथ-साथ 8 छक्के भी लगाए.
विराट कोहली के इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 390 रन बनाए. श्रीलंका की पूरी टीम जवाब में 22 ओवरों में 73 रनों पर ही टाइप हो गई. वनडे इंटरनेशनल कैरियर का विराट कोहली के यह 46वां शतक रहा. इस शानदार पारी के चलते कोहली ने ढेरों रिकॉर्ड्स बनाएं.



