दिल्ली में NCR का नहीं छूट रहा पीछा शीतलहर से, आज भी 2 डिग्री सेल्सियस तापमान, गिरेगा रात तक और पारा!

दिल्ली में शीतलहर का पीछा अब तक नहीं छूट पाई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान आज भी 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता हैं. साथ ही IMD ने 17 जनवरी के लिए न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान जताया है. ऐसे में तापमान में गिरावट रात तक और भी दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली में लगातार शीतलहर और पारा गिरने के कारण ठंड काफी बढ़ा हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 17 जनवरी आज मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के असर से मैदानी इलाकों के ठंडक में बढ़ोतरी हुआ है. लोधी रोड इलाके में 2.0 डिग्री सेल्सियस,सफदरजंग में 2.4 डिग्री सेल्सियस, रिज में 2.2 डिग्री सेल्सिय और आयानगर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम वैज्ञानिकों के जानकारी के अनुसार दिल्ली में ठंड का दूसरा दौर है. भले ही दिन में धूप निकल रही है. फिर भी हवा सर्द ही है. दोपहर शाम ढलते ढलते बर्फीली हो रही है. वजह है कि रात में पारा 1 डिग्री के करीब जा सकता है.



