मनाली में -6 तो चूरू में -2.5 डिग्री पारा पहाड़ों से रेगिस्तान तक जमाने वाली ठंड

उत्तर भारत में मैदानी इलाकों से लेकरपहाड़ों तक जबरदस्त ठंड का सितम जारी है. राजस्थान के शेखावाटी और चूरू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग द्वारा राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर का अरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आइए देखते हैं मौसम का हाल!
उत्तर भारत में मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ो तक जोरो की ठंड पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश में लगातार पारा गिर रहा है. मनाली में रविवार को पारा -5 डिग्री दर्ज किया गया. वही सोमवार को यानी आज मनाली में न्यूनतम तापमान -6 डिग्री दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार स्पीति और लाहौल में तापमान -13 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. मैदानी इलाकों की बात करें तो राजस्थान के चूरू में आज न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
शीतलहर का अलर्ट इन इलाकों में
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के लिए यानी आज झुंझुनू, अलवर व सीकर में बहुत ही ज्यादा शीतलहर व पालिका अरेंज अलर्ट जारी किया है. भीलवाड़ा, अजमेर, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जसपुर, दौसा, सवाई, माधोपुर में शीतलहर व वाले के साथ टोंक जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.



