Entertainment
कपिल शर्मा का दिल पंजाबी एक्ट्रेस को देख फिसला, Neeru Bajwa संग किया फ्लर्ट, बोले- शादी के बाद प्यार में कितना यकीन है?

बॉलीवुड द कपिल शर्मा शो में सिलेबस तो हमेशा ही अपने खास अंदाज में समा बनते नजर आते हैं. इस बार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कपिल के शो में सितारे भी रंग जमाते दिखेंगे. इस हफ्ते में द कपिल शर्मा शो में पंजाब के मोस्ट फेमस एक्ट्रेस नीरू बाजवा अपनी अपकमिंग फिल्म Kali Jotta की कास्ट संग शिरकत करेगी.
द कपिल शर्मा शो का प्रोमो सामने दिखाई दे रहा है. पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा का प्रोमो में कपिल खास अंदाज में वेलकम करते दिखाई दे रहे हैं. पहली बार नीरू कपिल के शो में आई है. ऐसे में उन्हें इंप्रेस करने में कपिल कोई मौका नहीं छोड़ा. कपिल नीरू से मस्ती में फ्लर्ट करते भी दिखे.


