Education
कोलकाता का वो छात्रावास जहां बंगबंधु ने रची थी आजादी की साजिश.
कोलकाता के मध्य में स्थित 114 साल पुराना एक छात्रावास, 1942 से 1947 के बीच मुजीबुर रहमान का घर हुआ करता था।
इसी छात्रावास में रहकर उन्होंने बांग्लादेश की आजादी के लिए योजना बनाई थी।
यह छात्रावास अब एक ऐतिहासिक स्थल बन गया है और इसे बंगबंधु भवन के नाम से जाना जाता है। यहां पर मुजीबुर रहमान के जीवन और संघर्ष से जुड़ी कई यादगार चीजें रखी गई हैं।
यह छात्रावास बांग्लादेश और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का केंद्र भी बन गया है। यहां पर दोनों देशों के लोग आकर बंगबंधु के जीवन और विचारों के बारे में जान सकते हैं।



