
यूक्रेन और रूस जंग के बीच मोर्चे पर डटे हुए हैं. इसी बीच रूस ने धमकी देते हुए यूक्रेन से कहा हमारे प्रस्ताव को पूरा करें अन्यथा इस मामले पर सेना करेगी फैसला. हम अपनी शर्तों को लेकर स्पष्ट रूप से कह चुके हैं यूक्रेन हमारे कब्जे वाली जमीन से हट जाए.
24 फरवरी से यूक्रेन और रुस के बीच जंग जारी है. और साल खत्म होने पर है, और अब रूस ने यूक्रेन को धमकी देते हुए अपनी शर्तें पूरा करने को कहा है . रूस ने यूक्रेन से कहा हमारा प्रस्ताव क्या है, यह बात भली-भांति यूक्रेन जानता है इसलिए बेहतर इसी में है. अपने भलाई चाहते हो तो यूक्रेन अपना शर्त पूरा करें.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन की सेना हमारे कब्जे वाले क्षेत्र में से हट जाए. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा. अपनी भलाई चाहते हो तो शर्तें पूरा करो नहीं तो रुस के सैनिक फैसला करेंगे. इस बात पर लगातार जोर दिए जा रहे हैं के खतरे को कम किया जाए. हमारे प्रस्ताव को स्वीकार करना उसके लिए जरूरी है.
इस प्रस्ताव को लेकर बहुत ही स्पष्ट रूप से रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा. जब यह बात आती है कब तक संघर्ष चलता रहेगा. तो साफ है कि गेंद उनके पाले है और इसके पिछे अमेरिका का हाथ है.



