Sports
मुंबई इंडियंस आईपीएल नीलामी होने से पहले खुश,स्टार प्लेयर की नेशनल टीम में वापसी

सत्र 2023 के आई पी एल के लिए आज कोच्चि में मिनी ऑक्शन होगा. लेकिन इसके पहले ही चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस स्कोर पर पांच बार सानदार खुशखबरी मिली है. मुंबई टीम के स्टार इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नेशनल टीम में वापसी. पिछले सीजन में ही मुंबई के फ्रेंचाइजी ने आर्चर आसरद को 8 करोड़ रुपए में खरीदा.
27 वर्षीय जोफ्रा आर्चर ने अपने इंग्लैंड टीम में 2 साल बाद वापसी की है. और उन्होंने भारत के खिलाफ 2021 में 20 मार्च को आखिरी मैच खेला था. टी 20 मैच अहमदाबाद में खेला गया था. और अर्चना घरेलू काउंटी क्रिकेट भी खेला था इसी बीच उनको गहरी चोट भी लगी हुई थी.



