Uncategorized

Vijay Varma ने Kareena Kapoor की बोलती कर दी बंद, पति सैफ अली खान ने पहले ही दे दी थी वॉर्निंग

करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म से करीना ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं। पहली बार करीना किसी फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा जैसे मंझे हुए कैरेक्टर स्टार्स के साथ काम कर रही हैं। ‘जाने जान’ के ट्रेलर लॉन्च पर करीना ने कहा कि सैफ ने उन्हें पहले ही वॉर्निंग दे दी थी कि वो पूरी तैयारी के साथ सेट पर जाएं, क्योंकि फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत हैं। करीना के मुताबिक, सैफ ने उनसे कहा था कि वैनिटी वैन से मेकअप लगाकर सीधा सेट पर जाकर डायलॉग बोलने वाला काम नहीं चलेगा। इस बात पर विजय वर्मा ने जो कहा, उसे सुन सब हंस पड़े।

Vijay Varma ने जो जवाब दिया, उसने यूजर्स का दिल जीत लिया है, और एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। ‘जाने जान’ के ट्रेलर लॉन्च पर हुए इस वाकये का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है, और उस पर यूजर्स के खूब कमेंट आ रहे हैं।

करीना बोलीं- सैफ ने वॉर्न किया था तैयारी करके रहना

वीडियो में करीना कह रही हैं, ‘सैफ ने मुझे पहले ही बता दिया था कि सुनो, यहां ऐसा नहीं है कि तुम सीधा वैन से मेकअप करके निकलो और सीधा सेट पर जाकर डायलॉग बोलो। प्लीज इस एटीट्यूड को रोक दो, क्योंकि तुम जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ काम कर रही हो। इसलिए तैयारी के साथ जाना क्योंकि वो सेट पर इम्प्रोवाइज करते हैं।

jaane jaan

विजय वर्मा बोले- करीना सबसे पूछतीं कौन ये लड़का?

यह सुनकर फिर विजय वर्मा ने जो जवाब दिया, सबकी हंसी छूट गई। वह बोले, ‘मैं सैफ अली खान को थैंक यू बोलना चाहूंगा। क्योंकि वो नहीं होते तो इनको (करीना कपूर) पता भी नहीं चलता कि लड़के कौन हैं और फिर सेट पर पूछतीं कि कौन है ये लड़का?’

21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘जाने जान’

‘जाने जान’ जापान की नॉवल The Devotion of Suspect X पर बेस्ड है, और इसे 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसमें करीना कपूर सिंगल मदर का रोल प्ले कर रही हैं, पर उस रोल का भी एक राज है, जो जब खुलेगा तो चौंका देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button