मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा प्रभारी विमल कुमार को ईडी का समन, हो सकती है आज पूछताछ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा प्रभारी डीएसपी विमल कुमार ईडी ने समन भेजा है. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुरक्षा प्रभारी डीएसपी विमल कुमार को समन भेजकर पूछताछ के लिए आज बुलाया है. बताया जा रहा है कि झारखंड में सत्ता से लेकर ब्यूरोक्रेसी के गलियारे में उनकी पहुंच रखने वाले ठेकेदार और कारोबारी प्रेम प्रकाश के संबंध में पूछताछ की जाएगी.
ये चीजें ठिकाने से हुई थी बरामद
प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में एके 47 राइफल और 60 कारतूस बरामद किए गए थे. प्रेम प्रकाश के ठिकाने से बीते अगस्त महीने में बरामद राइफल्स 2 पुलिस जवानों के थे. बताया जाता है कि सीएम सिक्योरिटी में यह दोनों जवान तैनात थे. लेकिन उन्होंने अपने हथियार ठेकेदार के घर छोड़ रखे थे. ठेकेदार प्रेम प्रकाश कोई भी नहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल जेल में है.


