कई ऐसे नियम कल से बदल जाएंगे, आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा

साल के तीसरे महीने यानी कल से मार्च की शुरुआत हो जाएगी. नए माह की शुरुआत के साथ ही बुधवार से कई नियमों में बदलाव शुरू हो जाएंगे जो सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेंगे. मार्च से बैंक हॉलिडे एलपीजी सिलेंडर के दाम से लेकर बैंक लोन की ब्याज दरों आदि के चीजों पर बदलाव होने वाला है. 2023 1 मार्च से कौन से वित्तीय नियम बदल रहे हैं जो आम लोगों की मासिक खर्च पर असर डालने वाला है. आइए हम जाने!
मार्च के महीनों में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने होली और चरित्र क्षेत्र नवरात्र जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे. ऐसे में मार्च में कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इस 12 दिनों में दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार की छुट्टी भी शामिल है. यह छुट्टियां राज्यों के हिसाब से तय होगी. ऐसे में अगर आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम निपटाने है तो आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट को चेक करना बहुत ही जरूरी है नहीं तो बाद में आपके जरूर काम अटक सकते हैं.



