Uncategorized
तुर्की में तबाही थमने का नाम नहीं ले रही, 3 हफ्ते बाद फिर आया भूकंप काफी धरती, 29 इमारतें ढह गई

तुर्की में 22 दिन पहले 6 फरवरी को आए भूकंप की जखम अभी खत्म नहीं हुई है कि फिर से हुकम ने लोगों को दहलाना शुरू कर दिया. सोमवार को तुर्की के दक्षिण पूर्वी इलाके में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. जमीन के काटने पर वहां 29 इमारतें ढह गई. भूकंप से एक शख्स की मौत हो गई तो वही 96 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर5.6 दर्ज की गई.
भूकंप प्रभावित क्षेत्र में नीलम वेलफेयर चैरिटी चलाने वाले हाय ताप ने बताया कि जब भूकंप आया तो माल्टा या शहर में एक इमारत गाड़ी के ऊपर ढह गई जबकि बिल्डिंग गिरने से पहले ही गाड़ी में मौजूद लोग वहां से निकल गए थे. तुर्की में आए 6 फरवरी को भूकंप ने वहां जबरदस्त तबाही मचाई. अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.



