केएल राहुल को उप-कप्तानी से हटाने के बाद पहली बार रोहित शर्मा ने दिया बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से शुरू हो रहा है. सीरीज में 20 से आगे चल रही टीम इंडिया के नजर इस टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने की होगी इस टेस्ट मैच में जीत भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी, साथ ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन भी बनवाएगी.
मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, यहां उन्होंने केएल राहुल की फॉर्म को लेकर अहम बात कही. रोहित शर्मा बोले कि किसी का उपकप्तान होना और ना होना, आपको किसी भी तरह के संकेत नहीं देता है.
बता दें कि केएल राहुल शुरुआती दो टेस्ट मैच तक टीम इंडिया के उप-कप्तान थे, लेकिन जब आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हुआ तब वह टीम के उप-कप्तान नहीं थे. केएल राहुल लगातार बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस बीच ऐसा होने पर यही संकेत गया कि उनपर बुरी फॉर्म की गाज गिरी है.



