Uncategorized
जमशेदपुर में इंटरनेट सेवा 18 घंटे बाद बहाल, करीब 150 करोड़ का कारोबार प्रभावित
झारखंड के जमशेदपुर में हिंसा के बाद अब स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में बीते शनिवार की रात दो पक्षो के साथ विवाद के बाद प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मंगलवार को शास्त्री नगर की स्थिति सामान्य जरूर हुई हैं। हालांकि अगले आदेश तक जिला प्रशासन ने शास्त्रीनगर इलाका में धारा 144 लागू जारी रखने का निर्णय लिया है। जबकि जिला प्रशासन के निर्देश पर इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गई हैं। करीब 18 घंटे तक शहर में इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण करोड़ों रुपए का ऑनलाइन कारोबार प्रभावित हुआ। एक अनुमान के अनुसार इंटरनेट सेवा बंद रहने से डेढ़ सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित होने की बात सामने आ रही है।




