Uncategorized
हथियारबंद लुटेरों ने एलआईसी कार्यालय के बाहर किया हमला, करीब 29 लाख रुपए लूटे, एक को लगी गोली
झारखंड के रामगढ़ शहर में अपराधियों ने मंगलवार को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। रामगढ़ के झंडा चौक के निकट स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर अपराधियों ने हथियार के बल पर 29 लाख रुपए लूट लिए। बताया गया है कि एलआईसी में जमा रकम को बैंक में डालने के लिए सुरक्षाकर्मी ले जा रहे थे। इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बताया गया है कि तीन-चार मोटरसाईकिल पर सवार आठ-दस अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।




