शर्म करो.. फालतू की बात करती हो’ गहलोत के मंत्री का ये कैसा तेवर, भरी सभा में महिलाओं पर ही भड़क गए
राजस्थान सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा (Rajasthan minister Parsadi Lal Meena) का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपनी ही विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं पर भड़कते हुए दिख रहे। यही नहीं इन महिलाओं को कार्यक्रम से हटवाने की धमकी देते भी नजर आ रहे। अवैध ब्लास्टिंग की शिकायत लेकर ये महिलाएं मंत्री के पास आई थी। जैसे ही उन्होंने अपनी बात रखी तो मंत्री परसादी लाल मीणा नाराज हो गए। उन्होंने महिलाओं से कहा कि शर्म करो, किसी के बहकावे में आकर यहां आ गई। फालतू की बात मत करो। शुभ काम में पत्थर लेकर आ गई कुछ शर्म करो।
अवैध ब्लास्टिंग की शिकायत लेकर आई थीं महिलाएं
ये पूरा मामला बुधवार को सामने आया जब चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र में थे। यहां संवासा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान अवैध ब्लास्टिंग से परेशान ग्रामीण महिलाएं एकत्रित होकर मंत्री परसादीलाल मीणा के पास पहुंची। वो गुहार लगाने लगी कि संवासा की खानों में अवैध रूप से ब्लास्टिंग की जाती है। जिसके कारण पत्थर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं।
मंत्री ने महिलाओं से कहा- शर्म करो
ये महिलाएं अपने हाथों में पत्थर लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा से गुहार लगाने पहुंची थीं। अवैध ब्लास्टिंग बन्द करने की मांग को लेकर जैसे ही इन महिलाओं अपनी बात रखी तो मंत्री नाराज हो गए। हाथ में अवैध ब्लास्टिंग के कारण घरों में आए पत्थर देखे तो मंत्री परसादीलाल मीणा भड़क गए। उन्होंने महिलाओं से कहा कि कैसे बंद करवा दें, तुम्हें किसी ने बहकाकर यहां भेजा है।
अपने ही विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं पर भड़के
परसादी लाल मीणा ने महिलाओं से आगे कहा कि फालतू बात मत करो, शुभ काम में पत्थर लेकर आ गई, शर्म करो। बहकावे में आकर फालतू की बातें मत करो। इस दौरान उन्होंने कहा कि आबादी में पत्थर नहीं आएंगे इसका इंतजाम कर देंगे। लेकिन किसी के बहकावे में आकर इस तरह कि फालतू बातें मत किया करो। इस दौरान उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों से महिलाओं को हटाने की भी बात कही।



