Uncategorized

सौतेली बहन इजरा का धूमधाम से सुम्बुल तौकीर ने मनाया बर्थडे, पापा ने भी लुटाया प्यार

‘इमली’ से फेमस हुईं सुम्बुल तौकीर खान को आपने ‘बिग बॉस सीजन 16’ में भी देखा था। वह पिछले महीने जुलाई में काफी सुर्खियों में रहीं। उनके पिता तौकीर हसन खान ने दूसरी शादी की थी। उन्होंने तलाकशुदा निलोफर से निकाह कर सबको चौंका दिया था। अब वो अपनी सौतेली बेटी इजरा का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। और चंद लाइन्स भी लिखी हैं।

सुम्बुल तौकीर खान के पापा ने जुलाई में निकाह किया था। हल्दी, मेहंदी और संगीत के साथ उन्होंने दूसरी शादी की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने अपनी बहन सानिया के साथ मिलकर पापा को इस चीज के लिए रेडी किया था। इतना ही नहीं, बड़े पापा इकबाल हुसैन ने भी साथ दिया था। पत्नी का चेहरा तो नहीं दिखाया लेकिन बेटी की फोटो शेयर करते रहते हैं। उसके जन्मदिन को भी धूमधाम से मनाया गया।

तौकीर खान ने सौतेली बेटी को दी बधाई

तौकीर हसन ने इंस्टाग्राम पर चार फोटोज शेयर की। पहली फोटो में सुम्बुल अपने पापा, बहन और दोस्तों के साथ दिख रही हैं। दूसरी फोटो में इजरा अपने बर्थडे केक के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, तीसरी फोटो में सानिया और सुम्बुल, इजरा के साथ बर्डे कैप पहने हुए हैं और चौथी फोटो में इजरा पोज दे रही हैं। वहीं, कैप्शन में तौकीर हसन ने लाडली के लिए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे इजरा बेटा। महकती रहे तू गुलों की तरह और चहकती रहे बुलबुलों की तरह।’

फैन्स को आई फहमान खान की याद

इस पोस्ट पर फैन्स ने इजरा को जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन कुछ ने फहमान खान का जिक्र कर तौकीर खान से उनको माफ करने की भी मांग की। एक यूजर ने कहा, ‘सुम्बुल आप फहमान को माफ कर दीजिए, फहमान से दोस्ती कर लीजिए।’ एक ने लिखा, ‘पापा जी आप सुम्बुल को बोल दीजिए ना कि फहमान से दोस्ती कर ले। हम दोनों को बहुत मिस करते हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button