दो बच्चे होने से बच्चों और मां-बाप को मिलता है सुकून
हर साल 11 जुलाई को ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का प्रमुख कारण है बढ़ती हुई आबादी से होने वाली विभिन्न समस्याओं की ओर लोगों को जागरूक करना। इसमें गरीबी, लिंग असमानता, फैमिली प्लानिंग, मानव अधिकार और मातृ स्वास्थ्य शामिल हैं।
गरीबी को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार ने ‘हम दो हमारे दो’ का नारा लगाया था और आज वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि दो बच्चे होने के क्या फायदे होते हैं और आज कपल्स को अपने परिवार को दो बच्चों तक ही सीमित क्यों रखना चाहिए।
बच्चे होने से रहते हैं खुश
‘ब्रेन फ्लैपिंग’ नाम के पॉपुलर गार्जियन साइंस ब्लाग के लेखक और न्यूरोसाइंटिस्ट डीन कहते हैं कि बच्चों के होने से आप खुश रहते हैं। वो खुश के साथ-साथ कभी दुखी, लगातार स्ट्रेस में या बेचैनी में रखते हैं। बच्चों की वजह से आप भावनाओं को ज्यादा अच्छी तरह से महसूस कर पाते हैं। कभी आप तनाव में रहते हैं, तो कभी आपको बच्चों की तकलीफ को लेकर दुख महसूस होता है। कुछ इस तरह ही हमारा दिमाग काम करता है।




