अंपायर ने आउट दिया तो रोहित शर्मा के एक्सप्रेशंस देखने लायक थे,छाया DRS लेने का अंदाज सोशल मीडिया पर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन 17 फरवरी के आखिरी ओवर में दिलचस्प नज़ारा दिखाई दिया. यहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन की एक गेंद पर अंपायर ने Rohit Sharma को आउट दे दिया. इसके बाद अंपायर के इस फैसले से नाराज होकर रोहित ने जिस अंदाज में DRS लिया, उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गया है.
रोहित शर्मा के DRS लेने का अंदाज फैंस को बड़ा पसंद आया. कमेंटेटर्स भी इस दौरान रोहित के इस अंदाज को स्पेशल बताते नजर आए. दरअसल, मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम जब 263 रन पर ऑलआउट हो गई, इसके बाद भारतीय सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की थी. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय पारी के शुरुआती 8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं देते हुए बिना विकेट गंवाए 19 रन जोड़ लिए थे.
मैच का आखिरी ओवर नाथन लायन कर रहे थे. उनकी पहली गेंद पर केएल राहुल ने एक रन निकाला, दूसरी गेंद डॉट रही और तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा चूके और गेंद पैड पर लगकर मार्नस लाबुशेन के हाथों में चली गई. यहां जोरदार अपील हुई और अंपायर ने रोहित को आउट दे दिया. रोहित इस बात से आश्वस्त थे कि गेंद ने बल्ले को नहीं छुआ है, ऐसे में वह अंपायर का फैसला देख हैरान हुए और उन्होंने फौरन DRS का इशारा कर दिया. उनका DRS का यही अंदाज फैंस को खूब पसंद आया.





