EntertainmentWorld
“गर्लफ्रेंड ऑन रेंट” वाली इंस्टाग्राम रील हुई वायरल, मगर उठ रहे सवाल!
एक इंस्टाग्राम रील जिसमें एक महिला खुद को "रेंट पर चलने वाली गर्लफ्रेंड" बता रही हैं, 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ वायरल हो गई है.
ये रील जापान के उस चलन से प्रेरित है जहां कई कंपनियां इस तरह की सर्विस देती हैं. लेकिन, भारत में इस रील को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं.
हमारी संस्कृति समेत कई चीजों के चलते इस रील को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कुछ का मानना है कि रिश्तों को इस तरह व्यावसायिक बनाना ठीक नहीं है, तो वहीं कुछ लोगों को ये एक तरह का धोखा भी लग रहा है.
ये रील असल में मनोरंजन के लिए बनाई गई थी या फिर ये वाकई में एक सर्विस है, ये अभी साफ नहीं है. लेकिन, एक बात तो साफ है कि इस रील ने ये जरूर दिखा दिया है कि भारत, जापान नहीं है!



