बैटिंग फ्लॉप, लायन काखौफ…टीम इंडिया की इंदौर में ये रहे हार के 5 बड़े कारण

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट मैच में 9 विकेट से हरा दिया. रोहित बिग्रेड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 76 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है.
भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का उपाय लिया था तो मैच देखने आए फैंस को उम्मीद थी. कि उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होगी लेकिन सारे सपने टूट गए. पहली इनिंग्स तो दूर दोनों पारियों को मिलाकर 300 रन भी नहीं बना पाए टीम इंडिया की हॉकी के वजह रही.
भारतीय बल्लेबाज इस पुरे मैच में रन बनाने के लिए जूस पी रहे. विराट कोहली शुभ्मन गिल और कप्तान रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों का बुरा हाल रहा पिछले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा से कुछ ज्यादा ही उम्मीद थी लेकिन वह दोनों पारियों में नाकाम रहे.



